दीपक, रवि, विरेंद्र दान करेंगे दो महीने का वेतन, कोरोना से खिलाफ लड़ाई में आगे आए

पहलवान दीपक पूनिया रवि दहिया सुमित मलिक और उनके कोच विरेंद्र कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 08:22 PM (IST)
दीपक, रवि, विरेंद्र दान करेंगे दो महीने का वेतन, कोरोना से खिलाफ लड़ाई में आगे आए
दीपक, रवि, विरेंद्र दान करेंगे दो महीने का वेतन, कोरोना से खिलाफ लड़ाई में आगे आए

नई दिल्ली, जेएनएन। टोक्यो ओलंपिक का टिकट पा चुके युवा पहलवान दीपक पूनिया, रवि दहिया, कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सुमित मलिक और उनके कोच विरेंद्र कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया है और वे सभी अपने-अपने दो महीने का वेतन दान करेंगे।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक हरियाणा के झज्जर के छारा गांव के रहने वाले हैं और वह अपना वेतन देकर भूखे और अन्य चीजों की जरूरतमंद वाले लोगों की मदद करेंगे। वहीं, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रवि भी सोनीपत के नाहरी गांव में ऐसे ही लोगों की मदद करेंगे जबकि सुमित ने दिल्ली के बवाना के पास दरियापुर गांव में भी यही कार्य करने का निर्णय किया है। इसके अलावा उन तीनों पहलवानों के कोच विरेंद्र कुमार प्रधानमंत्री राहत कोष और दिल्ली में एलजी/सीएम राहत कोष में 20000 रुपये दान देंगे। इसके अलावा वह बुराड़ी के हिरंकी गांव में एक महीने का वेतन देकर जरूरतमंदों लोगों की मदद करेंगे।

वहीं इसी क्रम में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता ने जालंधर में 5000 परिवारों को खाना खिलाने का निर्णय लिया है। हरभजन ने कहा, 'मैं और गीता जालंधर में उन 5000 परिवारों को राशन देंगे जिन्हें इन मुश्किल हालात में खाना नहीं मिल पा रहा है। मैंने इस बारे में अपने दोस्त से पूछा तो उसने बताया कि हमने रविवार को 500 परिवार को राशन दे दिया है।'

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से लोगों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। भारत में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। कोविड 19 महामारी की वजह से फिलहाल देश में खेल की सारी गतिविधियां पूरी तरह से बंद है।  

chat bot
आपका साथी