फ्रेंच ओपन जीतने के बाद गरजे श्रीकांत कहा- लिन और चोंग के दिन खत्म

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने कहा है कि लिन डैन और ली चोंग वेई के दबदबे के दिन पूरे हो गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 06:58 PM (IST)
फ्रेंच ओपन जीतने के बाद गरजे श्रीकांत कहा- लिन और चोंग के दिन खत्म
फ्रेंच ओपन जीतने के बाद गरजे श्रीकांत कहा- लिन और चोंग के दिन खत्म

हैदराबाद, प्रेट्र। भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने कहा है कि लिन डैन और ली चोंग वेई के दबदबे के दिन पूरे हो गए हैं। अब टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी की जीत की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। फ्रेंच ओपन जीतकर एक कैलेंडर वर्ष में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले भारत के पहले  खिलाड़ी बने श्रीकांत ने कहा कि आजकल उनके सहित कई खिलाड़ी शीर्ष टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखते हैं। 

गुंटुर के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार को कहा, 'मुझे लगता है कि लंबे समय तक (मलेशिया) चोंग और (चीन) लिन डैन का बैडमिंटन में दबदबा रहा। लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं, विक्टर एक्सेलसन और यहां तक कि अन्य भारतीय भी टूर्नामेंट जीत रहे हैं। अब मुकाबला सभी के लिए खुला है। यह हमेशा खेल के लिए अच्छा होता है जब इतने सारे चैंपियन होते हैं। लगातार दो खिताब डेनमार्क और फ्रेंच ओपन जीतने के बाद श्रीकांत को पुलेला गोपीचंद अकादमी में सम्मानित किया गया। उन्होंने जून में इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन जीते थे। 

उन्होंने कहा, 'आजकल कई खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं और किसी भी दिन कोई भी किसी को भी हरा सकता है। इसलिए किसी के भी खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।

यह पूछने पर कि क्या लिन और चोंग अपने करियर के अंतिम चरण के करीब हैं, श्रीकांत ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि यह उनका अंत है। वे शीर्ष स्तर पर खेले और उनके पास वापसी करने के लिए जरूरी अनुभव है। कोई उन्हें हल्के में नहीं ले सकता। लिन विश्व चैंपियनशिप के  फाइनल में खेले थे। उनका सामना करना आसान नहीं है लेकिन हमें खुद पर विश्वास रखना होगा कि हम उनका सामना कर सकते हैं। वह अगले हफ्ते पुणे में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उसके बाद चाइना ओपन और हांगकांग ओपन और फिर दिसंबर में दुबई में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में चुनौती पेश करेंगे।  


खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी