36वें नेशनल गेम्स को लेकर असमंजस की स्थिति, 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होना है आयोजन

Covid 19 महामारी के कारण नेशनल गेम्स पर भी संशय के बादल छा गए हैं जिनका आयोजन गोवा में 20 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच होना है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 07:08 PM (IST)
36वें नेशनल गेम्स को लेकर असमंजस की स्थिति, 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होना है आयोजन
36वें नेशनल गेम्स को लेकर असमंजस की स्थिति, 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होना है आयोजन

नई दिल्ली, प्रेट्र। गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कई बार स्थगित हुए 36वें नेशनल गेम्स के भविष्य पर भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) से स्पष्टीकरण मांगेगी।

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भार में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। भारत में आइपीएल सहित कई बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है, जबकि कुछ टूर्नामेंट रद हो गए हैं।

इस महामारी के कारण नेशनल गेम्स पर भी संशय के बादल छा गए हैं, जिनका आयोजन गोवा में 20 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच होना है। गोवा में अब तक कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए हैं, जिसमें से छह लोग इस बीमारी से उबर गए हैं। अजगांवकर ने कहा कि मेरे विभाग ने शनिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे नेशनल गेम्स के भविष्य पर आइओए से स्पष्टीकरण मांगने का आग्रह किया है।

मंत्री ने कहा कि राज्य गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है लेकिन उन्हें कम से कम तीन महीने पहले आयोजन की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नवंबर 2020 में नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार हैं। अब इस तरह की स्थिति में हमें नहीं पता कि क्या होगा।

अजगांवकर ने कहा कि गेम्स के लिए हमारा बुनियादी ढांचा तैयार है। हमारे मैदान तैयार हैं। हम किसी भी समय नेशनल गेम्स की मेजबानी कर सकते हैं, लेकिन तारीख की जानकारी हमें तीन महीने पहले होनी चाहिए। कुछ निविदाओं के लिए विज्ञापन देने की जरूरत है।

मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे का काम अंतिम चरण में है और इसे महीने में पूरा किया जा सकता है। गोवा को 36वें नेशनल गेम्स की मेजबानी नवंबर 2018 में करनी थी। राज्य सरकार ने हालांकि बाद में प्रतियोगिता की मेजबानी की तारीख पिछले वर्ष 30 मार्च से 14 अप्रैल तय की, लेकिन बाद में आम चुनाव के कारण उस समय गेम्स के आयोजन में असमर्थता जताई। इस महीने आइओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने उम्मीद जताई थी कि नेशनल गेम्स तय समय पर होंगे।

chat bot
आपका साथी