एशियन गेम्स 2018: दीपिका के बाद चिनप्पा भी सेमीफाइनल में हारी, कांस्य से किया संतोष

एशियन गेम्स 2018 में शनिवार के दिन स्क्वैश में भारत को दूसरा पदक जोशना चिनप्पा ने दिलाया

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 04:09 PM (IST)
एशियन गेम्स 2018: दीपिका के बाद चिनप्पा भी सेमीफाइनल में हारी, कांस्य से किया संतोष
एशियन गेम्स 2018: दीपिका के बाद चिनप्पा भी सेमीफाइनल में हारी, कांस्य से किया संतोष

नई दिल्ली, जेएनएन। एशियन गेम्स 2018 में शनिवार के दिन स्क्वैश में भारत को दूसरा पदक जोशना चिनप्पा ने दिलाया हालांकि उनसे गोल्ड या सिल्वर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें मलेशिया की शिवासांगरी के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 15 कांस्य पदक सहित 26 मेडल जीत चुका है।

More laurels from squash!

Well done @joshnachinappa for winning a Bronze Medal and enhancing India’s pride. Your winning the medal will motivate several youngsters across India to excel in squash. #AsianGames2018 pic.twitter.com/8y8v990chJ— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2018

सेमीफाइनल में हार के बाद जोशना ने कहा कि कागजों में मैं भले ही मजबूत हूं लेकिन खेल में इसका कोई ज्यादा फायदा नहीं होता। इस मैच में शिवासांगरी अच्छा खेली और हमे ये मानना चाहिए। हारने के बाद निश्चित तौर पर दुखी हूं लेकिन मैं आगे और मेहनत करूंगी और आगे के बारे में सोचूंगी।

On paper I was the higher seed but it doesn't really mean anything in sports sometimes. I think she played really well. Disappointing to have a lead&then lose match,something I need to go back&work on: Joshna Chinappa, Bronze medal winner in women's singles squash #AsianGames2018 pic.twitter.com/A3ExqgDVCZ

— ANI (@ANI) August 25, 2018
चिनप्पा से पहले दीपिका पल्लीकल को भी सेमीफाइनल में हार के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दीपिका को डेविड निकोल ने 0-3 से हराया।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी