जोशुआ ने बरकरार रखा विश्व हेवीवेट खिताब

जोशुआ ने कहा, पोवेतकिन से खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और उन्होंने यह साबित भी कर दिया।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:18 AM (IST)
जोशुआ ने बरकरार रखा विश्व हेवीवेट खिताब
जोशुआ ने बरकरार रखा विश्व हेवीवेट खिताब

लंदन, एएफपी। ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ ने वेंबले स्टेडियम में शनिवार को सातवें दौर में रूस के एलेक्जेंडर पोवेतकिन पर नॉकआउट जीत से अपना डब्ल्यूबीए, आइबीएफ, डब्ल्यूबीओ और आइबीओ विश्व हेवीवेट चैंपियनशिप खिताब बरकरार रखा।

जोशुआ ने घरेलू दर्शकों के सामने इस तरह अपने पेशेवर करियर में 22 फाइट में 22 जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा। रेफरी स्टीव ग्रे ने सातवें दौर की इस बाउट को एक मिनट 59 सेकेंड में रोक दिया और जोशुआ ने आसान जीत दर्ज की। 

इसके बाद जोशुआ ने कहा, 'पोवेतकिन से खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और उन्होंने यह साबित भी कर दिया। मैंने महसूस किया कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत थे, लेकिन उनके शरीर ने उनका साथ नहीं दिया।' मैंने इस तरह नॉकआउट जीत में वापसी की।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी