आनंद ने रिचर्ड रैपोर्ट से खेला ड्रॉ, संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचे

आनंद ने हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट के साथ आसान ड्रॉ खेला और टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर के बाद अपनी संयुक्त बढ़त बनाए रखी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 04:26 PM (IST)
आनंद ने रिचर्ड रैपोर्ट से खेला ड्रॉ, संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचे
आनंद ने रिचर्ड रैपोर्ट से खेला ड्रॉ, संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचे
विज्क आन जी (नीदरलैंड्स), प्रेट्र। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने काले मोहरों से खेलते हुए हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट के साथ आसान ड्रॉ खेला और टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर के बाद अपनी संयुक्त बढ़त बनाए रखी।

आनंद को काले मोहरों से लगातार दो बाजियां खेलनी थीं और इनमें से पहली बाजी में उन्होंने आसानी से आधा अंक हासिल किया। इससे अब उनके छह अंक हो गए हैं। आनंद और नार्वे के विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन के साथ अब रूस के इयान नेपोमनियाची ने भी संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है।

नेपोमिनियाची ने भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को हराया। चीनके डिंग लीरेन ने व्लादीमीर क्रैमनिक के साथ ड्रॉ खेला और वह नीदरलैंड्स के अनीश गिरी के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं जिन्हें हमवतन जोर्डन वान फोरीस्ट ने ड्रॉ पर रोका।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी