हाकी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं आडवाणी

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम के खराब प्रदर्शन से भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी बहुत आहत हैं। उन्होंने टीम की दुर्गति के बाद सुझाव दिया है कि भारत को खेल का सुपरपावर देश बनाने के लिए समयबद्ध तय परियोजना के तहत काम करना चाहिए। शुक्रवार को लंदन ओलंपिक से भाग लेकर लौटे एथलीटों से मुलाकात के एक कार्यक्रम में आड

By Edited By: Publish:Fri, 17 Aug 2012 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2012 08:17 AM (IST)
हाकी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं आडवाणी

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम के खराब प्रदर्शन से भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी बहुत आहत हैं। उन्होंने टीम की दुर्गति के बाद सुझाव दिया है कि भारत को खेल का सुपरपावर देश बनाने के लिए समयबद्ध तय परियोजना के तहत काम करना चाहिए।

शुक्रवार को लंदन ओलंपिक से भाग लेकर लौटे एथलीटों से मुलाकात के एक कार्यक्रम में आडवाणी ने पदक विजेता एथलीटों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया, लेकिन हाकी टीम के प्रदर्शन ने दिल तोड़ दिया। वह एक भी मैच नहीं जीत सकी। हाकी के स्वर्णिम युग को याद करते हुए आडवाणी ने कहा, '1936 के बर्लिन ओलंपिक की यादें मेरे जेहन में अभी भी ताजा हैं। वह मेजर ध्यानचंद का युग था। हमारी टीम अजेय थी। कोई दूसरी टीम हमारे खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाती थी। हाकी के स्वर्णिम युग को वापस लाने के लिए हमें अपनी रणनीति साफ करनी होगी। जब तक हम सही नीयत के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे खेल का उद्धार नहीं होगा।'

लंदन ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी का कांस्य पदक जीतने वाली एमसी मैरी काम की तारीफ करते हुए आडवाणी ने कहा, 'यह हमारे लिए फº की बात है कि दो बच्चों की मां होने के बावजूद मैरी ने अपने मजबूत इरादों के दम पर देश को पदक दिलाया।' भाजपा नेता ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की भी जमकर तारीफ की। इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ खेल मंत्री अजय माकन और भारतीय ओलंपिक संघ [आइओए] के कार्यकारी अध्यक्ष वीके मल्होत्रा भी मौजूद थे।

पदक विजेताओं ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक के पदक विजेताओं सहित ओलंपिक दल का हिस्सा रहे कई अन्य एथलीटों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री द्वारा पदक विजेताओं सुशील कुमार, विजय कुमार, गगन नारंग, एमसी मैरी काम, साइना नेहवाल और योगेश्वर दत्त के सम्मान में किए गए इस आयोजन में भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, महासचिव रंधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व खिलाड़ियों के कोच भी मौजूद थे। इस मौके पर पदक विजेताओं ने प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के साथ तस्वीरें भी खिंचाई। प्रधानमंत्री ने लंदन ओलंपिक में भाग लेने गए मुक्केबाज, निशानेबाज व अन्य भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी