भारतीय शूटर जीतू राय ओलंपिक से बाहर हुए, फाइनल में आठवें नंबर पर रहे

भारतीन निशानेबाज के जीतू राय रियो ओलिंपिक से बाहर हो गए।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2016 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2016 01:40 AM (IST)
भारतीय शूटर जीतू राय ओलंपिक से बाहर हुए, फाइनल में आठवें नंबर पर रहे

रियो डी जेनेरियो। पिस्टल किंग जीतू राई रियो ओलंपिक की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चमकदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। शुरुआती आठ निशानों के बाद वह आठवें और आखिरी स्थान पर रहते हुए फाइनल से बाहर होने वाले पहले निशानेबाज बने। उन्होंने 78.7 अंक का स्कोर बनाया।

वियतनाम के सुआन विंग ह्वांग ने 202.5 के स्कोर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। ब्राजील के फेलिप अल्मीडा वू (202.1) ने रजत पदक जबकि चीन के पांग वेई (180.4) कांस्य पदक जीता।

रियो ओलिंपिक: भारतीय हॉकी पुरुष टीम का शानदार आगाज, देखें तस्वीरें

राई ने क्वालीफिकेशन दौर में 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया था। जीतू ने पिछले दो वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है। वह विश्व कप, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स सहित सभी बड़े टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके थे। उनसे ओलंपिक में भी पदक जीतने की उम्मीद की जा रही थी। एक अन्य भारतीय गुरदीप सिंह क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गए। वह 576 अंक लेकर बीसवें स्थान पर रहे। स्पर्धा में 46 प्रतियोगियों ने शिरकत की।

तस्वीरें: रंगारंग कार्यक्रम के साथ रियो ओलंपिक 2016 की शुरुआत

रियो ओलंपिक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी