बैडमिंटन डबल्स मुकाबले में हार के साथ अश्विनी-ज्वाला की जोड़ी गेम से बाहर

ओलंपिक में अपना आखिरी डबल्स मैच खेल रहीं अश्विनी और ज्वाला की जोड़ी का मुकाबला थाइलैंड की पुतिता और सैपसिरे के साथ था।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2016 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2016 09:51 PM (IST)
बैडमिंटन डबल्स मुकाबले में हार के साथ अश्विनी-ज्वाला की जोड़ी गेम से बाहर

रियो डी जेनेरियो। बैडमिंटन के महिला और पुरूष डबल्स मुकाबले में भारत की चुनौती खत्म हो गई है। आज हुए मैच में ज्लागा गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हार के बाद बाहर हो गई है। ओलंपिक में अपना आखिरी डबल्स मैच खेल रहीं अश्विनी और ज्वाला की जोड़ी का मुकाबला थाइलैंड की पुतिता और सैपसिरे के साथ था।

पहले राउंड में ज्वाला और अश्विनी ने कुछ अच्छे शॉर्टस लगाकर 15-12 की लीड बनाई लेकिन मैच के आखिरी राउंड में थाइलैंड की उनकी प्रतिद्वंदी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 17-21 के अंतर से पहला सैट जीत लिया।

दूसरे सैट में भी ज्वाला और अश्विनी ने अच्छी शुरूआत की। एक समय तक भारत ने 11-8 की लीड़ बना ली थी लेकिन थाइलैंड की खिलाड़ियों ने फिर एक बार कमबैक करते हुए भारत के खिलाफ एक के बाद एक कई गेम प्वाइंट लिए और आखिर में गेम को 21-15 के अंतर से जीत लिया।

पढ़ें- एथलेटिक्स में नेशनल रिकार्ड तोड़ते हुए, ललिता बाबर ने फाइनल ने बनाई जगह

chat bot
आपका साथी