वेस्को इंजीनियर और छंटनीग्रस्त कर्मियों में झड़प

स्थानीय वेस्को ग्रिड परिसर में छंटनी के विरोध में धरना दे रहे अस्थायी कर्मियों की मुख्य शाखा राउरकेला से पहुंचे अभियंता के साथ तीखी नोकझोंक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:17 AM (IST)
वेस्को इंजीनियर और छंटनीग्रस्त कर्मियों में झड़प
वेस्को इंजीनियर और छंटनीग्रस्त कर्मियों में झड़प

संवादसूत्र, बड़गांव : स्थानीय वेस्को ग्रिड परिसर में छंटनी के विरोध में धरना दे रहे अस्थायी कर्मियों की मुख्य शाखा राउरकेला से पहुंचे अभियंता के साथ तीखी नोकझोंक हुई। कार्यालय में ताला जड़कर कर्मियों ने इंजीनियर का घेराव किया। इसकी सूचना मिलने पर बड़गांव पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत कराया। बड़गांव में वेस्को के अधीन अस्थायी रूप से दस साल से काम कर रहे नौ लाइनमैन की छंटनी कर दी गई है। नौकरी की मांग को लेकर सोमवार से प्रभावित वेस्को के कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं। बुधवार को वेस्को मुख्यालय, राउरकेला से इंजीनियर सुशांत पात्र के वहां पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें निकालने का आरोप लगाया। इस पर दोनों पक्षों में झड़प हो गई और कर्मियों ने इंजीनियर का घेराव किया। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सूर्यकांत दास टीम के साथ वहां पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया साथ ही अभियंता से इस संबंध में जानकारी ली। आंदोलनकारी वेस्को के फाटक में ताला जड़ने के साथ अपना धरना जारी रखा है।

chat bot
आपका साथी