सुंदरगढ़ में पारा 41 डिग्री के पार, उमस से लोग बेहाल

सुंदरगढ़ जिले में चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। जहां पारा 41 डिग्री से ऊपर है वहीं उमस अधिक होने के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:17 AM (IST)
सुंदरगढ़ में पारा 41 डिग्री के पार, उमस से लोग बेहाल
सुंदरगढ़ में पारा 41 डिग्री के पार, उमस से लोग बेहाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। जहां पारा 41 डिग्री से ऊपर है वहीं उमस अधिक होने के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई है। दिन हो या रात लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। पंखा व कूलर काम नहीं करने के कारण लोग बेहाल है।

जिले में सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक कड़ी धूप रह रही है। शाम होते ही आसमान में बादल छा रहे हैं जिससे दिन भर की गर्मी बनी रहती है। हवा नहीं चलने के कारण उमस से लोग बेहाल हैं। मंगलवार को सुंदरगढ़ जिले में तापमान 41.2 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पहली मई को पारा न्यूनतम 17 तथा अधिकतम 36 डिग्री था। 2 मई को अधिकतम 37 डिग्री, 3 को 36.5 डिग्री, 4 को 36.3, 5 को 36.5, 6 को 36.2, 7 को 37.5, 8 को 38.3, 9 को 38.5, 10 को 37.2, 11 को 38.5, 12 को 30.3 एवं 13 को 39.1 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था। 21 मई से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 21 मई को 38.2डिग्री, 22 को 39.1, 23 को 39.5, 24 को 40.1, 25 को 40.5 तथा 26 मई को 41.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। उमस भरी गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। एक दो दिनों में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है एवं गर्मी से राहत मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी