विवेक को एसपी ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से शाबाशी देने के साथ ईमानदारी का परिचय देने वाले विवेक मल्लिक को गुड स्मार्टियन की ओर से सम्मान प्रदान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 01:11 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:16 AM (IST)
विवेक को एसपी ने किया सम्मानित
विवेक को एसपी ने किया सम्मानित

संसू, सुंदरगढ़ : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से शाबाशी देने के साथ ईमानदारी का परिचय देने वाले विवेक मल्लिक को गुड स्मार्टियन की ओर से सम्मान प्रदान किया गया है। सुंदरगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के इस युवक को आरक्षी अधीक्षक सागरिका नाथ ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करने के साथ साथ ईमानदारी की डगर पर चलने पर साधुवाद जताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समाज इस अच्छी सीख को ग्रहण करेगा और ऐसी घटनाएं औरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी। कंदाधुडा गांव निवासी 20 वर्षीय विवेक मल्लिक बारहवीं की पढाई के बाद अर्थाभाव के कारण कपड़े की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता है। विगत 14 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब दुकान की सफाई कर सड़क किनारे कचरा फेंकते समय 22 हजार रुपये पड़े मिले थे। वह चाहता तो उन रुपयों को चुपचाप अपने पास रख सकता था। पर उसने पराया धन रखने के बजाय उसके मालिक तक पहुंचाने का निर्णय लिया। इसी बीच एक व्यक्ति परेशानी की हालत में सड़क के किनारे, आसपास, इधर उधर बड़ी बेचैनी से कुछ तलाश करने लगा, तो विवेक को समझ में आ गया कि वही उन पैसों का असली मालिक है। उसने उस व्यक्ति से बात की, और यह पता चलने पर कि उस व्यक्ति के 22 हजार रुपये यहीं कहीं आसपास गिर गए हैं। विवेक ने रुपये उस व्यक्ति को सौंप दिए।

chat bot
आपका साथी