ठेकेदार की मौत पर लाइफ लाइन अस्पताल में हंगामा

सिविल टाउनशिप स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई। परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
ठेकेदार की मौत पर लाइफ लाइन अस्पताल में हंगामा
ठेकेदार की मौत पर लाइफ लाइन अस्पताल में हंगामा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सिविल टाउनशिप स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई। परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। सेक्टर-5 के गोलघर इलाके के 61 वर्षीय बिजली ठेकेदार 61 वर्षीय हेमंत कुमार महांती को सीने में दर्द होने के बाद इलाज के लिए बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सिविल टाउनशिप स्थित लाइफ लाइन अस्पताल आया था। शाम करीब साढ़े सात बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि हेमंत की हालत बिल्कुल ठीक थी एवं खुद काउंटर में जाकर पैसा जमा कराया था। अस्पताल में भर्ती होने के दो घंटे के भीतर उसकी हालत बिगड़ गई एवं रात करीब साढ़े सात बजे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों का आरोप था कि जब अस्पताल में हृदय संबंधित बीमारी के इलाज के लिए सुविधा नहीं थी तो इतना अधिक समय क्यों रखा गया। उनका आरोप है कि वे दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए तैयार थे एवं छोड़ने के लिए अनुरोध करने के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसकी जांच कराने तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी