बस की टक्कर से दो बैल जख्मी

राजगांगपुर थाना अंतर्गत झगरपुर बस स्टैंड के पास एसएच-10 में गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 06:16 PM (IST)
बस की टक्कर से दो बैल जख्मी
बस की टक्कर से दो बैल जख्मी

संवाद सूत्र, राजगांगपुर :

राजगांगपुर थाना अंतर्गत झगरपुर बस स्टैंड के पास एसएच-10 में गुरुवार की सुबह बस की टक्कर से दो बैल जख्मी हो गए। लेकिन दुर्घटना के बाद भी बस चालक ने बस न रोकने से एक बैल बस के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया। इसे लेकर अंचल के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। यह मामला थाना तक पहुंचने से पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर इसका समाधान कराया गया। जिसमें बस मालिक ने बैलों के मालिक को दो नए बैल खरीदकर देने का भरोसा दिया है।

गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे सवारियों को लेकर राजा गोल्ड बस राजगांगपुर की ओर जा रही थी। जिसमें झगरपुर बस स्टैंड के पास बस ने दो बैलों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बैलों को लेकर जाने वाले मालिक को भी चोट लगी। लेकिन दुर्घटना के बाद एक बैल बस में फंसे होने के बाद भी चालक बस को चलाता चला गया। रास्ते में कुछ लोगों ने देखा तो बस रुकवा कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। तब तक बैल बुरी तरह से घायल हो चुका था। इसका पता चलने से एसडीपीओ विजय कुमार नंद ने अपने कार्यालय में बस मालिक तथा मो. जाकिर तथा बैलों के मालिक को बुलाया। जिस पर बस मालिक ने बैलों के मालिक को उसकी पसंद के अनुसार दो बैल खरीद देने का वादा किया है। वहीं बस मालिक ने यह कहकर भी चालक का बचाव किया कि दुर्घटना में बैलों के साथ मालिक को भी चोट लग जाने से चालक घबराहट में बस आगे लेकर चला गया कि कहीं गुस्से में लोग उसकी पिटाई न कर दें।

chat bot
आपका साथी