सुंदरगढ़ ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज

सुंदरगढ़ कबड्डी डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से सेक्टर-20 कबड्डी कांप्लेक्स में दूसरा ब्रह्मानंद सतपथी मेमोरियल सुंदरगढ़ ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:22 AM (IST)
सुंदरगढ़ ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज
सुंदरगढ़ ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ कबड्डी डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से सेक्टर-20 कबड्डी कांप्लेक्स में दूसरा ब्रह्मानंद सतपथी मेमोरियल सुंदरगढ़ ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। शनिवार को इसका उद्घाटन राउरकेला के एसपी के. शिवा सुब्रमणी ने किया। उन्होंने कबड्डी को भारत का प्राचीन खेल बताया तथा राउरकेला में इसके आयोजन की प्रशंसा करते हुए जिले से भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उभर कर आने की आशा प्रकट की। इस टूर्नामेंट राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ के महासचिव हिमांशु बल, सीडब्ल्यूएस के चेयरमैन फादर बेनिचन के पीटर, ओएसएपी के स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रफुल्ल दास, प्रफुल्ल सुन्यानी, प्रशांत सेठी सहित कबड्डी डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमानंद सतपथी, कार्यकारी अध्यक्ष हीतेन साही, महासचिव सुकरु तांती, उपाध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, प्रभात महापात्र, संगठन सचिव विश्वनाथ लेंका, अमित दत्ता, बीएन बेहरा, इंद्रमणि जेना प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी