शांति समिति की बैठक में तय नहीं हो पायी विसर्जन की तारीख, एसपी ने कहा- आपस में बात कर लीजिए

गणेश उत्सव को लेकर गुरुवार को एसपी सागरिका नाथ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2022 04:04 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2022 04:04 AM (IST)
शांति समिति की बैठक में तय नहीं हो पायी विसर्जन की तारीख, एसपी ने कहा- आपस में बात कर लीजिए
शांति समिति की बैठक में तय नहीं हो पायी विसर्जन की तारीख, एसपी ने कहा- आपस में बात कर लीजिए

शांति समिति की बैठक में तय नहीं हो पायी विसर्जन की तारीख, एसपी ने कहा- आपस में बात कर लीजिए

संसू, राजगांगपुर : मुंबई के तर्ज पर नगर में मनाए जाने वाले गणेश उत्सव को लेकर गुरुवार को एसपी सागरिका नाथ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। स्थानीय बीजू पटनायक कल्याण मंडप में आयोजित इस बैठक में नगरपाल माधुरी लुगुन, विधायक डाक्टर राजन एक्का, एडीएम शिबो टोप्पो, बीडीओ सह तहसीलदार पियूष लोहार सहित पूजा कमेटियों के पदाधिकारी व प्रतिनिथि उपस्थित थे।

आगामी 31 अगस्त से गणेश उत्सव आरंभ हो रहा है। इसके आयोजन को लेकर एसपी की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि बैठक में गहन विचार-विमर्श के बावजूद विसर्जन की तारीख और स्थल को लेकर सहमति नहीं बन पायी। एसपी नाथ ने सभी पूजा कमेटियों को एक साथ बैठकर आपसी सहमति से प्रतिमा विसर्जन की तारीख एवं स्थल का चयन करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पूजा कमेटियों को अध्यक्ष एवं महासचिव के नाम थाना को देने को कहा है ताकि शहर में इस वर्ष कहां-कहां पूजा पंडाल बन रहा है, इसका पता चल सके। एसपी ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में गणेश उत्सव मनाने का सभी से अनुरोध किया। कहा विसर्जन स्थल का मुआयना करने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर नगरपाल माधुरी लुगुन ने कहा कि राजगांगपुर भाईचारा का शहर है। गणेश उत्सव को हम धूमधाम से सब मिलकर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे। प्रशासन द्वारा पूजा को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की जाएगी, हम सब उसका पालन करेंगे। पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में कुलदीप सिंह, राकेश नंदा, शंकर सिंह, कमल अग्रवाल, राजेंद्र बेहरा , आशीष सतपति, दिलीप साहु, इफ्तिखार अहमद, उर्फ पाका बाबू, अमरेश पंडा, मोहम्मद मोहसिन, जितेंद्र शर्मा, पार्षद सिमरन तांती, गोवर्धन तांती, श्वेता अग्रवाल, सुमन शर्मा, फहीम अख्तर सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी