शराब बंदी की मांग पर निकाली रैली

जिले के कुतरा पंचायत के करीब 500 बच्चों व महिलाओं ने शराब बंदी की म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:51 PM (IST)
शराब बंदी की मांग पर निकाली रैली
शराब बंदी की मांग पर निकाली रैली

संवाद सूत्र, सुंदरगढ: जिले के कुतरा पंचायत के करीब 500 बच्चों व महिलाओं ने शराब बंदी की मांग पर एक सचेतना रैली का आयोजन किया। रविवार को दोपहर 12 बजे कुतरा पंचायत से निकल रैली कुतरा बस स्टैंड तथा बाजार सहित पूरे कुतरा पंचायत का भ्रमण कर देसी एवं विदेशी शराब बंदी का नारा देते हुए वापस पंचायत पहुंची। इस दौरान जगह जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को नशा सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए सभी से शराब बंदी की अपील की। कुतरा सरपंच ललिता बरुआ के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में भुबन कुजूर,बुधराम लाकरा,प्रफुल्ल कुजूर,देबेन्द्र लाकरा, मंजू लाकरा,तरुणी प्रमुख ने उपस्थित रह कर रैली को सफल बनाया।

chat bot
आपका साथी