बीरमित्रपुर में बीएसएलकर्मियों ने भरी हुंकार

बीरमित्रपुर स्थित बिसरा स्टोन लाइम लिमिटेड बीएसएल के कर्मियों का 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 AM (IST)
बीरमित्रपुर में बीएसएलकर्मियों ने भरी हुंकार
बीरमित्रपुर में बीएसएलकर्मियों ने भरी हुंकार

संवाद सूत्र, बीरमित्रपुर : बीरमित्रपुर स्थित बिसरा स्टोन लाइम लिमिटेड (बीएसएल) के कर्मियों का 18 महीने का वेतन बकाया है। एलआइसी एवं पीएफ की राशि भी जमा नहीं हो पा रही है। दुर्गा पूजा में बोनस व वेतन नहीं मिला। अब क्रिसमस में भी वेतन मिलने के आसार नहीं होने से क्षुब्ध कर्मियों ने गुरुवार को विशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया एवं बीआरआइ मैदान में सभा कर आंदोलन तेज करने का एलान किया।

बीएसएल कंपनी में बकाया वेतन भुगतान में प्रबंधन की कोताही पर गुरुवार को पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, श्रमिक नेता संदीप मिश्रा, भिखारी पाणीग्राही की अगुवाई में बीएसएल के जनरल आफिस में प्रदर्शन करने के बाद रैली निकाली गयी। चाइना टाउन, नया बस स्टैंड पहुंचकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बीआरआइ मैदान पहुंचकर जनसभा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक जार्ज तिर्की ने श्रमिकों को वेतन नहीं मिलने पर खेद प्रकट किया और कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कंपनी की ओर से पीएफ तथा एलआइसी के अलावा ग्रुप फंड में भी राशि जमा नहीं किया जा रहा है। मेडिकल की सुविधा से भी श्रमिक वंचित हैं। दुकानदार व आम लोग श्रमिकों को उधार भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने 15 दिन के अंदर वेतन का भुगतान नहीं होने पर सड़क पर उतरने व बीरमित्रपुर को ठप करने की चेतावनी दी( आंदोलन में अरखित विभार, पूर्व अध्यक्ष निरंजन साहू, राकेश दास, रोहित जोसफ तिर्की, बेणु मसंत, कार्तिक मसंत, अमूल्य बारिक, तुषार मिश्र, बासु नायक, बासुमोहन सामद, मंगल महंती, चंचला वीरगंठिया, साजिद अहमद, गोपाल बेहारा, बिदर कुआ, बिन्दु ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी