कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने काटा बवाल

बिसरा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे कॉलोनी से गुजरने वाली सड़कों पर जमा कीचड़ से ग्रामीण परेशान है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 11:13 PM (IST)
कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने काटा बवाल
कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने काटा बवाल

जासं, राउरकेला : बिसरा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे कॉलोनी से गुजरने वाली सड़कों पर जमा कीचड़ से ग्रामीण परेशान है। स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में हाइवा व डंपर दिन भर कॉलोनी की इसी सड़क से गुजरते है। इस दौरान गाड़ियों से गिरने वाली मिट्टी बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो चुकी है जिससे इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है और आए दिन लोगों जख्मी हो रहे हैं। रेल प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को सुबह से ही दुपहिया वाहन चालक गिरकर जख्मी होते रहे। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार की सुबह बिसरा स्टेशन पंहुचकर निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने बताया कि रेल प्रशासन व ठेकेदार ने सड़क पर जमा कीचड़ को साफ नहीं करवाया है। जिस कारण हादसे हो रहे है। इसकी खबर मिलते ही एडीईइन रामा कृष्ण ने घटनास्थल पर पंहुच ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। कहा कि जल्द सड़क को कीचड़ मुक्त कर उसपर राख डाल कर तत्काल में एक कच्ची सड़क बनायी जाएगी।

chat bot
आपका साथी