ओम: नम: शिवाय

श्री श्री बाबा विश्वेश्वरनाथ मंदिर, बंडामुंडा रेलनगरी के सेक्टर-बी मार्केट स्थित श्री श्री बाबा ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 02:46 AM (IST)
ओम: नम: शिवाय
ओम: नम: शिवाय

श्री श्री बाबा विश्वेश्वरनाथ मंदिर, बंडामुंडा

रेलनगरी के सेक्टर-बी मार्केट स्थित श्री श्री बाबा विश्वेश्वरनाथ मंदिर स्थानीय समेत अंचल के भक्तों में आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में सावन ही नहीं सालोभर सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ जुटती है। शिवरात्रि समेत अन्य तीज-त्योहारों पर भी श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना को पहुंचते हैं।

इतिहास

इस मंदिर की स्थापना वर्ष 2006 में हुई। इसमें यहां के व्यवसायिों, अंचल के भक्तों तथा धर्मप्रेमी लोगों का सहयोग रहा। तभी से यह मंदिर अंचल के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

तैयारियां

वैसे तो यहां प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करने भक्त जुटते हैं। लेकिन सावन के सोमवार को यहां भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है। सुबह पांच बजे ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। सोमवार को यहां पूजा करने के लिए पांच सौ से भी ज्यादा भक्त जुटते हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::

भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा काफी पुरानी है। मान्यता है कि सावन के सोमवारों में बाबा की पूजा का मनोवांछित फल मिलता है।

चंद्रदेव पांडे, पुजारी।

chat bot
आपका साथी