जिस गर्लफ्रेंड के लिए पाई पाई जोड़ बनवाए सोने के कंगन, वही दूसरे संग हुई फरार; तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी

Odisha Crime News ओडिशा में बामड़ा नीलमणि नामक शख्‍स ने प्रेमिका की बेवफाई से दुखी होकर खुदुकुशी कर ली है। छह महीने पहले उसकी प्रेमिका किसी और लड़के के साथ फरार हो गई जिससे प्रेमी डिप्रेशन में चला गया। ऊपर से घटना वाले दिन पिता ने भी यह कहते हुए डांट लगाई कि लड़की को भूलकर अब अपने काम में मन लगाओ।

By Kamal Kumar Biswas Edited By: Arijita Sen Publish:Wed, 03 Jan 2024 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jan 2024 05:05 PM (IST)
जिस गर्लफ्रेंड के लिए पाई पाई जोड़ बनवाए सोने के कंगन, वही दूसरे संग हुई फरार; तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी
बामड़ा नीलमणि ने प्रेमिका की बेवफाई से दुखी होकर की खुदुकुशी।

संसू, बामड़ा। सगरा स्टेशन के पास सोमवार रात को हावड़ा कुर्ला एलटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर दलकी बहाल गांव के हृदानंद बाघ का बेटा नीलमणि बाघ (21) के खुदकुशी की है। नीलमणि सुंदरगढ़ जिला बड़गांव अंचल की एक युवती से प्यार करता था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।

नीलमणि ने प्रेमिका के लिए बनवाई थी सोने की चूड़ी

नीलमणि ने अपनी प्रेमिका के लिए सोने की चुड़ी भी बनवाई थी। लेकिन 6 महीने पहले प्रेमिका अन्य एक युवक के साथ भाग गई थी।

इसकी जानकारी होने पर नीलमणि का दिल टूट गया। वह गुमसुम रहने लगा। उसके परिजन भी नीलमणि की हालत से परेशान थे।

ब्रेकअप के बाद पिता ने भी डांट दिया था

नीलमणि के पिता ने घटना वाले दिन नीलमणि को डांटा था। लड़की को भूलकर घर के अन्य कामों में हाथ बंटाने की सलाह दी थी। जिसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बिरयानी का आर्डर देकर साइबर ठगी का शिकार हुआ शख्‍स, अकाउंट से गायब हुए डेढ़ लाख; पैसे से अपराधियों ने मजे में की शॉपिंग

यह भी पढ़ें: Odisha News: प्लस टू की प्रैक्टिकल परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी, 16 से बोर्ड एग्जाम शुरू; इन केंद्रों से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

chat bot
आपका साथी