कोरोना वायरस को ले सुंदरगढ़ में खुला आइसोलेशन वार्ड

सुंदरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के इलाज व संभावित संक्रमण के रोक के लिए आइसोलेशन वार्ड खोल दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:24 AM (IST)
कोरोना वायरस को ले सुंदरगढ़ में खुला आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस को ले सुंदरगढ़ में खुला आइसोलेशन वार्ड

संवाद सूत्र, सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के इलाज व संभावित संक्रमण के रोक के लिए आइसोलेशन वार्ड खोल दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में यह वार्ड खोला गया है। जिला मुख्य चिकित्सा तथा जनस्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने सूचना दी है की आइसोलेशन वार्ड खोला गया है तथा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के साथ साथ संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। इस संदर्भ में राज्य के स्वास्थ्य सचिव को सूचना दे दी गई है। मिश्र ने बताया कि इस वार्ड में छह बेड हैं, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं, स्लाईन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही चिकित्सक व सहायक स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी तैयार हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सुंदरगढ़ में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। पर ऐसे मामले सामने आने पर उसके मौजूदा उपचार पद्धति द्वारा निपटने को स्वास्थ्य विभाग तैयार है।

chat bot
आपका साथी