मशाल यात्रा के साथ आज से शुरू होगा झरझरा महोत्सव

राजगांगपुर महोत्सव झरझरा को लेकर फुटबॉल मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 10:10 PM (IST)
मशाल यात्रा के साथ आज से शुरू होगा झरझरा महोत्सव
मशाल यात्रा के साथ आज से शुरू होगा झरझरा महोत्सव

संवादसूत्र, राजगांगपुर : राजगांगपुर महोत्सव झरझरा को लेकर फुटबॉल मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चार दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार की सुबह मशाल यात्रा के साथ होगी। शाम को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 11वें राजगांगपुर महोत्सव झरझरा के लिए फुटबॉल मैदान में दुकानें सजनी लगी हैं। शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे घोघड़ मंदिर से मशाल ज्योति यात्रा निकलकर लिपलोई स्थित जगन्नाथ मंदिर तक आएगी। यहां से शोभायात्रा ओसीएल मंदिर जाएगी। ओसीएल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ओसीएल के ईडी सुनील गुप्ता इस मशाल ज्योति को झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे। यह मशाल ज्योति बीजू पटनायक चौक से होते हुए सुभाष चौक, इंदिरा चौक के रास्ते, शहीद चौक से मुख्य मार्ग से होते हुए फुटबॉल मैदान पहुंचेगी। यहां एसडीपीओ विजय कुमार नंद मशाल ज्योति का स्वागत करेंगे। यहां झंडोत्तोलन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। पहले दिन मुख्य अतिथि राजगांगपुर विधायक मंगला किसान के साथ डब्लूओडीसी चेयरमैन किशोर महंती, पद्मश्री दिलीप तिर्की, आरडीए चैयरमेन शारदा प्रसाद नायक, जिला परिषद चैयरमेन एमा एक्का, सुंदरगढ़ के पूर्व विधायक जोगेश सिंह, झरझरा के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष घोघड़मल गाड़ोदिया, संतोष अमात आमंत्रित हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में क्षेत्रीय एवं स्थानिय कलाकारों सहित राज्य व बाहर के कलाकारों द्वरा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस महोत्सव में राउरकेला, सुंदरगढ़, बड़गांव, कुतरा, बीरमित्रपुर, कलूंगा, कांसबहाल, गड़पोश, ,सोनाखान, राजगांगपुर से लोगों की भीड़ जुटती है। महोत्सव को सफल बनाने में झरझरा कमेटी के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, इफ्तिखार अहमद उर्फ पाका बाबू, संजीव बेहुरा उर्फ टुकू बाबू, राजेन्द्र बेहेरा, अशोक दास, शंकर सिंह, मसूद अमन, कुतुब रवानी उर्फ बड़कू भाई सहित कमेटी के सभी सदस्यों का अहम योगदान है।

chat bot
आपका साथी