क्वारंटाइन सेंटर में छात्रावास के बेड का इस्तेमाल

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी क्वारंटाइन सेंटर के लिए बेड खरीदने या किराए पर लेने का निर्देश दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 12:21 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर में छात्रावास के बेड का इस्तेमाल
क्वारंटाइन सेंटर में छात्रावास के बेड का इस्तेमाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी क्वारंटाइन सेंटर के लिए बेड खरीदने या किराए पर लेने का निर्देश दिया गया है। सुंदरगढ़ जिले में सस्ते बेड लेकर अधिक बिल बनाने का मामला पहले ही सामने आ चुका है। अब बीरमित्रपुर नगरपालिका तथा कुआरमुंडा ब्लाक के क्वारंटाइन सेंटर में स्कूल के छात्रावास के बेड का इस्तेमाल होने का पता चला है। जलंगबिरा क्वारंटाइन सेंटर में स्थानीय आवासीय विद्यालय से 40 बेड, बेडसीट एवं तकिया भेजा गया है। इसी तरह बीरमित्रपुर नगरपालिका क्षेत्र के एलेक्जेंडर स्कूल, टाउन स्कूल, कल्याण मंडप, बालिका हाईस्कूल एवं सरकारी हाईस्कूल क्वारंटाइन सेंटर में भी स्कूल छात्रावास के बेड आदि सामान का इस्तेमाल हो रहा है। यह बात सामने आने के बाद अभिभावकों ने आक्रोश प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत को पांच-पांच लाख रुपये दिए गए हैं। यह राशि क्वारंटाइन सेंटर व प्रवासी श्रमिकों के भोजन पर खर्च की जानी है। बहुतायत पंचायतों में राशि बेड लेने पर खर्च न कर बंद स्कूलों के छात्रावास के बेड का इस्तेमाल किया गया है।

chat bot
आपका साथी