ईएसआइसी अस्पताल में चिकित्सकों की मांग

ईएसआइसी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर मंगलवार को कांसबहाल विकास परिषद ने अस्पताल के निदेशक को प्रेषित मांगपत्र स्थानीय प्रबंधक को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:15 AM (IST)
ईएसआइसी अस्पताल में चिकित्सकों की मांग
ईएसआइसी अस्पताल में चिकित्सकों की मांग

संवाद सूत्र, राजगांगपुर : ईएसआइसी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर मंगलवार को कांसबहाल विकास परिषद ने अस्पताल के निदेशक को प्रेषित मांगपत्र स्थानीय प्रबंधक को सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि सांसद जुएल ओराम, राजगांगपुर विधायक डॉ. सीएस राजन एक्का, सुंदरगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रम अधिकारी, जिलाधीश निखिल पवन कल्याण को भी प्रेषित की गई है। परिषद ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि ईएसआइसी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अंचल के लोगों के लिए एकमात्र अस्पताल है। रोजाना सैकडों की संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं लेकिन डॉक्टर कभी कभार मौजूद रहने से उन्हें निराश लौटना पड़ता है। अस्पताल में पारा मेडिकल कर्मचारियों की भी कमी है। परिषद के सदस्यों ने सभी समस्याओं का समाधान तुरंत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी