बंडामुंडा में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी

बंडामुंडा रेल खंड के डी केबिन स्थित मीडियम सिक लाईन के निकट शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 11:36 PM (IST)
बंडामुंडा में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी
बंडामुंडा में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी

संवाद सूत्र, बंडामुंडा: बंडामुंडा रेल खंड के डी केबिन स्थित मीडियम सिक लाईन के निकट शुक्रवार की सुबह करीब 8.20 बजे एक मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के अधिकारी दुघर्टना के कारणों की जांच में जुटे हैं।

आशंका जताया जा रही है कि मालगाड़ी को पीछे की तरफ सं¨टग करने के दौरान रेल ट्रैक पर प्वाइंट की गड़बड़ी होने के कारण मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस वजह से यहां पर करीब आठ घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। इसकी दुघर्टना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी वहां पहुंचे। जिसके बाद वहां बेपटरी डिब्बों को पटरी पर वापस लाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान रेलवे आपरे¨टग, इंजीनिय¨रग एवं कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों की टीम ने वहां पहुंचकर करीब आठ घंटों की मशक्कत के बाद बेपटरी डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम, भास्कर ने बताया कि मालगाड़ी के चार डिब्बे सुबह में बेपटरी हुए थे। शं¨टग के दौरान हादसा हुआ। किसी तरह के जानमाल की नुकसान नहीं हुई। स्थिति को तत्काल सामान्य कर लिया गया था।

chat bot
आपका साथी