दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पूजा का शुभांरभ आज से

नगर के तालकीपाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में इस साल भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से पूजा-अर्चना की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:24 PM (IST)
दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पूजा का शुभांरभ आज से
दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पूजा का शुभांरभ आज से

संसू, राजगांगपुर : नगर के तालकीपाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में इस साल भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से पूजा-अर्चना की जाएगी। मंदिर कमेटी की ओर से कहा गया है कि सरकार की कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 13 अप्रैल से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि में सुबह साढ़े सात बजे पूजन एवं संध्या छह से रात्रि 10 बजे तक पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान सुबह साढ़े छ: बजे से साढ़े सात बजे और रात्रि नौ बजे से दस बजे तक मां के दर्शन एवं सुबह आठ बजे एवं संध्या साढ़े सात बजे आरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी की ओर से कहा गया है कि बिना मास्क किसी भी भक्त को मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। शारीरिक दूरी का भी कड़ाई से पालन करना होगा। मंदिर के पुजारी पंडित जनार्दन पांडेय व शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अन्य नवरात्रि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्थगित रखा गया है। बड़गांव में रामलीला के देव निमंत्रण कार्यक्रम सपंन्न : बड़गांव में ऐतिहासिक रामलीला यात्रा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। परंपरा के अनुसार यात्रा से पूर्व देव निमंत्रण का कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न कराया गया। बड़गांव जगन्नाथ मंदिर से देव मंडप तक जाकर सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में रामलीला यात्रा कमेटी के अध्यक्ष चक्रधर प्रुसेट, ग्रामवासी विभूति नायक, अर्जुन नायक, मनोरंजन प्रुसेट, मोनू पाणीग्राही, रेणुकांत शा, दिव्यलोचन प्रुसेट, बबलू प्रधान, योगेन्द्र सेठ, दिलीप प्रुसेट आदि लोग शामिल थे। हर साल संपूर्ण रामायण का मंचन खुले मंच पर होता था पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहां केवल औपचारिकता ही पूरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी