बागबुड़ गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

अंचल के बागबुड़ गांव में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:22 AM (IST)
बागबुड़ गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
बागबुड़ गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

संवादसूत्र, बड़गांव : अंचल के बागबुड़ गांव में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कुतरा थाना क्षेत्र के अलंडा गांव निवासी मंटू प्रधान भाड़े का ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने का काम करता था। पेशे से चालक मंटू प्रधान ने बारिश के दिनों में खेत जोताई के लिए नकटी गांव के खीरसाकर जयपुरिया का ट्रैक्टर भाड़े में लिया था। खेत जोतने के साथ ही वह माल ढोने का भी काम करता था। शनिवार को वह बागबुड़ गांव में खेत जोत रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर कीचड़ में फंसकर बंद हो गया। मंटू ने उसे स्टार्ट करने के बाद एक्सीलेटर दिया तो वह झटके के साथ आगे बढ़ा। जिससे मंटू का संतुलन बिगड़ गया। ऊपर उठकर पलट जाने से चालक मंटू प्रधान का सिर कीचड़ में फंस गया एवं उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा उसके परिजनों को इसकी जानकारी देने के साथ पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ दुर्घटनाजनित मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी