दुर्घटना में घायल युवक की मौत

लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत लहंगापाड़ा में शुक्रवार की शाम को सड़क दुघ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 11:09 PM (IST)
दुर्घटना में घायल युवक की मौत
दुर्घटना में घायल युवक की मौत

संसू, लहुणीपाड़ा : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत लहंगापाड़ा में शुक्रवार की शाम को सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक में बैठे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दार्जिंग पंचायत के महिषीछापल गांव निवासी भीम महतो और रइबू महतो शुक्रवार की शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजपथ 215 पर लहंगापाड़ा के पास एक ट्रक खराब पड़ी थी एवं सामने से दूसरे वाहन की रोशनी आने के कारण चालक की नजर उस पर नहीं पड़ी। बाइक सवार दोनों युवक पीछे से ट्रक से जा टकराए। जोरदार टक्कर के कारण भीम महतो के सिर में गंभीर चोट लगी जबकि पीछे बैठे रइबू को भी जख्मी हो गया। उन्हें इलाज के लिए लहुणीपाड़ा अस्पताल भेजा गया जहां भीम की हालत नाजुक होने के कारण आरजीएच भेजा गया। यहां से तुरंत बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित किया गया जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी