क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन

जागरण संवाददाता, सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिला के लिए स्कूल स्तरीय क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया

By Edited By: Publish:Tue, 29 Nov 2016 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2016 03:07 AM (IST)
क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन

जागरण संवाददाता, सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिला के लिए स्कूल स्तरीय क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया सोमवार को राजगांगपुर स्थित फुटबाल मैदान में आयोजित की गई। राष्ट्रीय विद्यालय एवं राजगांगपुर एथलेटिक एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित शिविर में जिले भर से 100 स्कूली बच्चे पहुंचे थे। इनमें से स्कूल स्तरीय जिला क्रिकेट टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजगांगपुर विकाश परिषद् के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने

किया। इस अवसर पर उन्हा्ेंने राजगांगपुर में इसके आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी। साथ ही टीम में चयनित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस चयन शिविर में चुनी गई सुंदरगढ़ जिला क्रिकेट टीम इस प्रकार हैं-विशाल महतो (कप्तान), सनत महतो, देव मिश्रा, राजू ¨सह, सतीश कंसारी, बलराम नाग, अंकित महंती, शंकर पटनायक, अनुराग सेनापति, ऋषभ गर्ग, रितेश शास्वत, अभिमन्यु गिरी, अमित मिश्रा, आशीष मन्नत, प्रदीप बेहरा। यह टीम आगामी एक से पांच दिसंबर तक कटक के बाराबटी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सुंदरगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस शिविर में ब्लाक शिक्षा अधिकारी सरिता सरनिया, जिला खेल सचिव विद्याधर प्रधान, विद्यालय के खेल शिक्षक प्रफुल्ल कुमार नायक, राजगांगपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव राजा दास आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी