कारगिल शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा देश : शंकर सिंह

कारगिल विजय दिवस के अवसर सोमवार को तालकी पाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:36 PM (IST)
कारगिल शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा देश : शंकर सिंह
कारगिल शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा देश : शंकर सिंह

संसू, राजगांगपुर : कारगिल विजय दिवस के अवसर सोमवार को तालकी पाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। वंदे मातरम सामूहिक गान के साथ शुरू इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सदगति के लिए ईश्वर से मौन प्रार्थना की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा की कारगिल विजय की गाथा इतिहास के पन्नों में में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जा चुकी है जिसमें हमने पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी थी। हमें हमारी सेना पर गर्व है एवं जिन्होंने इस युद्ध में भारत माता की आन-बान और शान की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए है, देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इस कार्यक्रम में श्रीधर स्वाईं, शशिरेखा सामल, हेमंत सिह, सुभद्रा राउत, मधुस्मिता राउत, अरविद कनानी, धीरज मित्तल, राजीव भद्र, किशोर कोइरी, चितरंजन साहू, विशाल सीकली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कुतरा में गोदाम से 23 बोरा तेंदु पत्ता चोरी : कुतरा थाना अंतर्गत पचोरा स्थित गोदाम से 23 बोरा तेंदु पत्ता चुरा लिया गया। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। बड़गांव फारेस्ट रेंज अंतर्गत पचोरा में तेंदु पत्ता संग्रह कर हर साल की तरह गोदाम में रखा गया था। गोदाम का ताला तोड़ कर यहां से 22 बोरा तेंदु पत्ता निकाल लिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। तेंदु पत्ता का इस्तेमाल बीड़ी एवं गुल तैयार करने में किया जाता है। पश्चिम बंगाल में इसकी मांग अधिक है। पत्ता चोरी कर तस्करों के द्वारा इसे बाहर भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी