बिजली कटौती को लेकर एसडीओ का घेराव

हल्की सी हवा चली और बत्ती गुल। पिछले महीने भर से शहर वासी वेस्को की ऐसी लापरवाही से निराश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:27 AM (IST)
बिजली कटौती को लेकर एसडीओ का घेराव
बिजली कटौती को लेकर एसडीओ का घेराव

संसू, राजगांगपुर : हल्की सी हवा चली और बत्ती गुल। पिछले महीने भर से शहर वासी वेस्को की ऐसी लापरवाही से निराश हैं। लोगों का कहना है वेस्को मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती करती है। इसके बाद भी हर पांच मिनट में बत्ती गुल हो जाती है। इससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर दुकानदार तक परेशान हैं। वेस्को के इस रवैये से शहर वासियों में वेस्को के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। शाम होते ही वैसे भी 7 बजे के बाद बाजार बंद होने की वजह से सन्नाटा छा जाता है। उस पर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही ने जैसे जनता की मुश्किलों को बढ़ाने और स्थिति को और दयनीय बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। स्ट्रीट लाइट के रात भर बुझे रहने से लोग भय की स्थिति में आवागमन करते हैं।

वेस्को की ऐसी लापरवाही को देखते हुए मंगलवार को भाजपा के अध्यक्ष शंकर सिंह की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभाग के कार्यालय पहुंचकर एसडीओ का घेराव किया तथा एक ज्ञापन सौंपकर बिजली की आंख-मिचौली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। शंकर सिंह ने कहा अगर जल्द से जल्द कोई सुनवाई नहीं हुई तो वेस्को के अधिकारियों को बंधक बना लिया जाएगा। भाजपा के श्रीधर स्वाई, कुलदीप सिंह, अशोक मेहता , पूर्व नगरपाल शशि रेखा सामल, दिलीप साहु, किशोर कोइरी, मणिशंकर कोले ,जगन्नाथ यादव, उपेंद्र प्रधान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी