ब्रह्मपुरा ब्राहमण समाज ने तय की त्योहारों की तारीख

सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव में डेढ़ सौ साल से चली आ रही परंपरा के तहत अनुसीलन ब्रह्मपुरा ब्राह्मण समाज की ओर से जिले में विभिन्न पर्व त्योहार का मुहूर्त निकाला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 AM (IST)
ब्रह्मपुरा ब्राहमण समाज ने तय की त्योहारों की तारीख
ब्रह्मपुरा ब्राहमण समाज ने तय की त्योहारों की तारीख

संसू, बड़गांव : सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव में डेढ़ सौ साल से चली आ रही परंपरा के तहत अनुसीलन ब्रह्मपुरा ब्राह्मण समाज की ओर से जिले में विभिन्न पर्व त्योहार का मुहूर्त निकाला गया है। नुआखाई व गणेश पूजा से पहले विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के लोगों के द्वारा पंजिका के आधार पर तिथि एवं समय तय किया गया। गांव प्रमुखों के जरिये इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।

पंजिका के अनुसार, इस वर्ष 22 अगस्त को गणेश पूजा, 23 को नुआखाई, 10 सितंबर को पुअ जिउतिया, 23 अक्टूबर को भाई जिउतिया, 31 अक्टूबर को गजलक्ष्मी पूजा, 26 अक्टूबर को विजय दशमी पूजा तथा 14 नवंबर को दीपावली होगी। बड़गांव जगन्नाथ मंदिर में समाज के इस कार्यक्रम में दिव्यलोचन मिश्र, वीरेन्द्र कुमार पुरोहित, सुधार कुमार पति, उपाध्याय पाणीग्राही, ग्राम प्रमुख प्रकाश पाणीग्राही, निरंजन पाणीग्राही, तुषाररंजन पाणीग्राही, सोनू पाणीग्राही आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी