कोयल नदी में डूबने से छात्र की मौत, पसरा मातम

बिसरा थाना अंतर्गत तेतेरकेला स्थित कोयल नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 06:53 PM (IST)
कोयल नदी में डूबने से छात्र की मौत, पसरा मातम
कोयल नदी में डूबने से छात्र की मौत, पसरा मातम

संवाद सूत्र, बंडामुंडा: बिसरा थाना अंतर्गत तेतेरकेला स्थित कोयल नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। उसकी पहचान सेक्टर-8 में रहने वाले पीएफ विभाग के कर्मचारी देवानंद पात्र के बेटे राहुल पात्र के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर अंचल में मातम पसरा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-8 के देवानंद पात्र का 17 वर्षीय पुत्र राहुल पात्र राउरकेला स्वशासित कॉलेज में इंटर का छात्र था। शनिवार की सुबह वह अपने दोस्त सुब्रत बुदला व निखिल अमात के साथ तेतेरकेला स्थित कोयल नदी गया था। वहां पर नदी में नहाने के दौरान राहुल वहां पर डूबने लगा। इसका पता चलने से आसपास उपस्थित लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी थी।

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तीन घंटों तक काफी मशक्कत करने के बाद राहुल का शव पानी से बाहर निकाला। बिसरा पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस घटना में मृत राहुल पात्र के पिता पीएफ विभाग में काम करते हैं, जबकि मृत राहुल के साथ यहां आनेवाले सुब्रत व निखिल के पिता राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी हैं।

chat bot
आपका साथी