सुंदरगढ़ जिले में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित

सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार को 15 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:06 AM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित
सुंदरगढ़ जिले में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार को 15 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसमें सर्वाधिक 14 संक्रमित बीरमित्रपुर से सामने आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ये सभी संक्रमित दिल्ली से लौटे थे एवं कल्याण मंडप में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे। उन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

गुरुवार को मिले 15 नए कोरोना संक्रमित के साथ जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। इनमें से 164 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि 53 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज सामने आए नए संक्रमितों में 14 बीरमित्रपुर एवं एक कुआरमुंडा से है। दिल्ली से लौटने के बाद 24 जून को ये लोग बस से राउरकेला लाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था एवं इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। दस महिला एवं पांच पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। बुधवार को सात पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी जिनमें बंडामुंडा के चार लोग हैं जो एक ही परिवार के हैं। बिसरा के दो एवं नुआगांव के दो थे। पीड़ितों में एक किशोर एवं एक किशोरी भी शामिल हैं। सभी लोग दिल्ली से लौटे थे एवं बंडामुंडा क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। झीरडापाली पंचायत में निषेधाज्ञा लागू सुंदरगढ़ जिले के बणई ब्लाक के झीरडापाली में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद झीरडापाली व मेन रोड क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। बिसरा अंचल का युवक झीरडापाली के चिकटनाली में अपने रिश्तेदार के घर रुका था। यहां वह टुनियापाली चौक स्थित दुकान व मार्केट भी गया था एवं साप्ताहिक बाजार में खरीद बिक्री की थी। बिसरा से वहां जाने के कारण नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था एवं उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। लोगों से घरों में रहने व दुकान बाजार नहीं खोलने का अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी