हवाई फायरिंग कर पुलिस को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

बाबू कंग उर्फ सरफराज खान को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 12:10 PM (IST)
हवाई फायरिंग कर पुलिस को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
हवाई फायरिंग कर पुलिस को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

संबलपुर, जेएनएन। पिछले करीब डेढ़ दशक से पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे बाबू कंग उर्फ सरफराज खान एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। सदर थाना पुलिस ने रविवार को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर भादंवि की धारा-506 और आम्र्स एक्ट-25-27 के तहत अपराध दर्ज किया है। सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सोमवार की दोपहर स्थानीय अइंठापाली स्थित एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर

एसडीपीओ भवानीशंकर उदगाता और सदर थानाधिकारी सुरेश साहू ने बताया कि रविवार की शाम सिंदूरपंक चौक में दुकानदारों को पिस्तौल दिखाकर दुकान बंद करने, पुलिस को देखकर हवाई फायर करने व जान से मारने की धमकी देनेवाले आरोपित बाबू कंग उर्फ सरफराज खान को जान की बाजी लगाकर पुलिसवालों ने पकड़ लिया और उसके पास से नौ एमएम की लोडेड पिस्तौल भी जब्त कर लिया। बाबू आदतन अपराधी है और पुलिस के खिलाफ कई दुस्साहस कर चुका है। 

बताया गया है कि रविवार की शाम करीब छह बजे, बाबू कंग उर्फ सरफराज खान एक बोलेरो से सिंदूरपंक

चौक पहुंचा और बोलेरो से उतरकर पिस्तौल हाथ में लेकर दुकान-बाजार बंद कराने लगा। इसकी खबर लगते ही सदर थानाधिकारी सुरेश साहू सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख बाबू ने हवा में एक फायर करने समेत आगे बढ़ने पर पुलिसवालों को भी जान से मारने की धमकी देने लगा।

थानाधिकारी साहू इससे पहले भी कई अपराधियों से मुश्किल हालातों में भिड़ चुके थे और एक बार घायल भी हुए थे। उन्होंने बाबू की धमकी की परवाह किए बगैर अपने मातहतों के साथ सावधानी बरतते हुए उस तक पहुंच गए और एक ही झटके में उसे काबू कर लिया। बाबू को काबू कर उसकी कमर से नौ एमएम की

लोडेड पिस्तौल, एक मोबाइल फोन और एक खाली गोली जब्त किया।

पुलिस ने घटनास्थल से बाबू का बोलेरो भी जब्त कर थाने ले गइ कई जिलों में दर्ज है मामला सोनापाली निवासी बाबू कंग उर्फ सरफराज का आपराधिक रिकार्ड बहुत पुराना है। उसने 18 वर्ष की आयु से पहले ही छोटे मोटे अपराध करने लगा था और वर्ष 2005 में पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया था। तब से लेकर अब तक उसके खिलाफ संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, ढेंकानाल, केंदूझर, जाजपुर जिला समेत अन्य कई जिले में 34 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पिछली बार संबलपुर पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और चोरी के 19 वाहन जब्त किए थे।

chat bot
आपका साथी