तीर्थायात्रा पर निकले 998 वरिष्ठ नागरिक

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओडिशा सरकार द्वारा शुरू आध्यात्मिक तीर्थयात्रा योजना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 10:08 PM (IST)
तीर्थायात्रा पर निकले 998 वरिष्ठ नागरिक
तीर्थायात्रा पर निकले 998 वरिष्ठ नागरिक

संसू, संबलपुर : वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओडिशा सरकार द्वारा शुरू आध्यात्मिक तीर्थयात्रा योजना के छठें संस्कारण में सोमवार को संबलपुर स्टेशन से पश्चिम ओडिशा के विभिन्न जिला से आए 998 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर रवाना किया गया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सचिवालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस तीर्थयात्रा ट्रेन को रवाना किया जबकि संबलपुर स्टेशन में राज्य के श्रम व उर्जा मंत्री सुशांत ¨सह और विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही ने झंडी दिखाकर इस ट्रेन को महाराष्ट्र के नासिक स्थित प्रसिद्ध व्यंबकेश्वर शिव मंदिर के लिए रवाना किया। इस दौरान जिलाधीश समर्थ वर्मा और पर्यटन अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि कि संबलपुर स्टेशन से दूसरी कर तीर्थयात्रा ट्रेन निकली है। दस दिवसीय इस आध्यात्मिक तीर्थयात्रा में पश्चिम ओडिशा के दस जिलों के वरिष्ठ नागरिक शामिल है। रविवार और सोमवार को बस से संबलपुर पहुंचे इन यात्रियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। सोमवार सुबह तीर्थयात्रियों को गाजे-बाजे के साथ स्टेशन पहुंचाया गया। तीर्थयात्रियों के साथ संबद्ध जिले के एक- एक अधिकारी और डॉक्टरों की टीम भी इस यात्रा में उनके साथ है। इस आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा के दौरान तीर्थयात्री शिरडी साई मंदिर और नासिक स्थित व्यंबकेश्वर शिव मंदिर का दर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी