पश्चिम ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंची

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे पश्चिम ओडिशा के कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:11 AM (IST)
पश्चिम ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंची
पश्चिम ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंची

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे पश्चिम ओडिशा के कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। शुक्रवार को पश्चिम ओडिशा के दस जिलों में से सात जिलों में संक्रमितों की संख्या 92 थी, जो शनिवार को बढ़कर 101 हो गई है। शनिवार को सुंदरगढ़ में 5, झारसुगुड़ा में 3 और बलांगीर जिला में एक और नया मामला सामने आया। बऊद जिला में संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच चुकी है, जबकि सुंदरगढ़ जिला में संख्या 33 है। कालाहांडी जिला में 13 संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से बऊद, सुंदरगढ़ और कालाहांडी जिला के 29 स्वस्थ भी हो चुके हैं। इनके अलावा, बलांगीर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिला में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। पश्चिम ओडिशा का बरगढ़, सोनपुर और नुआपाड़ा जिला अबतक इस संक्रमण से बचा हुआ है। शनिवार दोपहर तक पश्चिम ओडिशा के बउद जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 33, सुंदरगढ़ में 33, कालाहांडी में 13, बलांगीर में 9, झारसुगुडा में 6, संबलपुर में 5 और देवगढ जिला में 2 संक्रमित पाए जा चुके थे। इन कुल 101 संक्रमितों में से अबतक 34 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि शेष 67 का इलाज कोविड अस्पताल में जारी है।

chat bot
आपका साथी