वेस्को की छवि खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई

बकाया बिजली बिल की खातिर होटल मालिक के बेटे आशीष कुमार गुप्ता को लहूलुहान करने वाले वसूली एजेंटों के खिलाफ वेस्को कार्रवाई करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:26 AM (IST)
वेस्को की छवि खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
वेस्को की छवि खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई

संसू, संबलपुर : बकाया बिजली बिल की खातिर होटल मालिक के बेटे आशीष कुमार गुप्ता को लहूलुहान करने वाले वसूली एजेंटों के खिलाफ बिजली वितरण करने वाली कंपनी वेस्को की ओर से कार्रवाई करते हुए उन्हें निकाले जाने की बात कही गई है। वेस्को डिवी•ान-1 के निर्वाही अभियंता ने बताया कि बिजली ग्राहकों से मारपीट करना कंपनी की छवि को धूमिल करना है। शनिवार की घटना को लेकर आरोपित एजेंटों के खिलाफ कंपनी कड़ी कार्रवाई करेगी। बताया कि बरेईपाली चौक स्थित होटल के मालिक कृष्णा गुप्ता पर पिछले पांच साल से बिजली बिल बकाया है। इसी को लेकर शनिवार को होटल मालिक के बेटे आशीष और वसूली एजेंटों के बीच झगड़ा होने से मारपीट हुई थी ।

chat bot
आपका साथी