पहली जनवरी से खेतराजपुर में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण

संसू, संबलपुर : खेतराजपुर मंडी इलाके में पहली जनवरी से नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इस व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 09:20 AM (IST)
पहली जनवरी से खेतराजपुर में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण
पहली जनवरी से खेतराजपुर में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण

संसू, संबलपुर : खेतराजपुर मंडी इलाके में पहली जनवरी से नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इस व्यवस्था के तहत पहली जनवरी से सुबह छह बजे से रात के 9 बजे तक मंडी इलाके में चार चक्का से अधिक मालवाही वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जबकि चार और इससे कम चक्का वाले वाहन चौबीस घंटे चल सकेंगे। शुक्रवार को खेतराजपुर थाना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र रणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपजिलाधीश प्रदीप कुमार साहू, एसडीपीओ भवानी शंकर उदगाता, थानाधिकारी योगेश पंडा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमाकांत नायक, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्यामलेंदू राउत, खेतराजपुर मंडी इलाके में यातायात समस्या और इस वजह से हो रहे हादसों पर चर्चा करने समेत जनहित सबके हित के लिए मालवाही वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाने का निर्णय लिया। इस बैठक के बाद पुलिस की ओर से लोगों के जानमाल की सुरक्षा और हित के लिए सात सूत्री ट्रैफिक नियम जारी किया गया है।

- पहली जनवरी से खेतराजपुर मंडी इलाके में प्रात: छह बजे से रात के 9 बजे तक किसी भी दिशा से चार पहिया से अधिक वाले वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।

- चार पहिया और इससे कम पहियों वाली गाड़ी चौबीसों घंटे आवाजाही कर सकेगी।

- समस्त मालवाही और भारी वाहनों का प्रवेश रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक हो सकेगा।

- प्रात: छह बजे से रात के 9 बजे तक खेतराजपुर मुख्य मार्ग पर निजी वाहनों की पार्किंग नहीं हो सकेगी।

- लोडिंग-अनलोडिंग के समय के अलावा मालवाही वाहन खेतराजपुर मुख्य मार्ग पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी।

- इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- ट्रैफिक की यह व्यवस्था पहली जनवरी 2019 से प्रभावी होगी।

chat bot
आपका साथी