ओडिशा : संबलपुर डिविजन में पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, हाथी से टकराने से हुआ हादसा

ओडिशा के संबलपुर डिविजन में तड़के पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। यह हादसा हाथी के टकराने से हुआ। हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात 2.04 बजे यह हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 09:14 AM (IST)
ओडिशा : संबलपुर डिविजन में पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, हाथी से टकराने से हुआ हादसा
पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई।

संबलपुर, एएनआइ। ओडिशा के संबलपुर डिविजन में तड़के पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (02827) पटरी से उतर गई। यह हादसा हाथी के टकराने से हुआ। हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात 2.04 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए।  ट्रेन में सवार यात्रियों और लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। 

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार, ट्रेन रविवार को सुबह 7.24 बजे 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हटिबरी से रवाना हुई। हाथी को लेकर सावधानी पहले ही जारी जा चुकी थी। हालांकि, ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर डिवीजन के करीब 2:04 बजे एक हाथी इंजन से टकरा गया। हादसे के कारण इंजन फ्रंट ट्रॉली के सभी पहिए पटरी से उतर गए।

छह पहिये पटरी से उतरे

संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रदीप कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकार मौके पर पहुंचे। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार, 'केवल छह पहिये ही पटरी से उतरे। किसी के मरने या घायल होने की जानकारी नहीं है। ड्राइवर और सहायक चालक के साथ इंजन सुरक्षित हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संबलपुर के डीआरएम, और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से घटना से संबंधित जानकारी ली।

जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित

डीआरएम के अनुसार घटना की जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसके अलावा, राज्य के वन विभाग की एक टीम ने उन परिस्थितियों की भी जांच शुरू की है जिनके तहत हाथी की मौत हुई। पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस और कोरापुट-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दुर्घटना के कारण प्रभावित हुई।

1756 किलोमीटर की दूरी तय करती है ट्रेन

बता दें कि 02827 एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से चलकर रायपुर और नागपुर होते हुए गुजरात के सूरत तक जाती है। ट्रेन यहां से हफ्ते में केवल एक दिन रविवार को शाम 7.45 बजे चलती है। 1756 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंगलवार को तड़के 3.20 पर सूरत पहुंचती है। ट्रेन में 22 कोच हैं। 

chat bot
आपका साथी