चार महीने बाद पकड़ाए ठगी के आरोपित दंपती, छोड़ना पड़ा

अधिक लाभ की लालच में करीब 50 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुई स्वयं सहायक समूह की महिलाओं को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:20 AM (IST)
चार महीने बाद पकड़ाए ठगी के आरोपित दंपती, छोड़ना पड़ा
चार महीने बाद पकड़ाए ठगी के आरोपित दंपती, छोड़ना पड़ा

संवाद सूत्र, संबलपुर : अधिक लाभ की लालच में करीब 50 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए स्वयं सहायक समूह की महिलाओं को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। कुचिडा पुलिस ने ठगी के आरोपित दंपती को चार महीने बाद पकड़ तो लिया। लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें मिली अग्रिम जमानत कारण छोड़ना पड़ा। कुचिडा थानेदार प्रकाश कर्ण के अनुसार, आरोपित दंपती ने ठगी के रुपये किस्त में वापस करने का भरोसा दिया है और उन्हें मिली अग्रिम जमानत को देख छोड़ना पड़ा।

भानुमति पिग नामक एक शिक्षिका और उसके पति उदयनाथ कंडरा ने जिले के कुचिडा थाना अंतर्गत सईडा गांव और झारसुगुड़ा जिला के लईकेरा थाना क्षेत्र की स्वयं सहायक समूह की महिलाओं को जमा राशि पर अधिक लाभ की लालच देकर करीब 50 लाख रुपये वसूले थे। फिर इसी वर्ष 24 जुलाई से दोनों कहीं फरार हो गए थे। इसका पता चलने के बाद निवेशक महिलाओं ने 27 जुलाई को कुचिडा थाना का घेराव किया और ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस फरार दंपती की तलाश कर रही थी। घटना के चार महीने के बाद 27 नवंबर को फरार दंपती अपनी बेटी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने कुचिडा सरकारी बालिका स्कूल आए थे। इसका पता चलने के बाद पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने ले आयी और पूछताछ की। तब दोनों ने ठगी के आरोप को स्वीकार करने समेत किश्त में रुपये महिलाओं को लौटने का भरोसा दिया। उनके पास हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत होने से पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी और छोड़ दिया। इसका पता चलने के बाद ठगी का शिकार हुई महिलाओं में असंतोष फैल गया है।

chat bot
आपका साथी