नेत्रहीन दंपती को स्वइच्छा ने पहुंचाई मदद

पिछले दो महीनों से जारी लॉकडाउन की वजह से कमली बाजार स्थित राजाबखरी इलाके के नेत्रहीन दंपती अक्रूर जानी और उसकी पत्नी को स्थानीय स्वेच्छासेवी संगठन स्वइच्छा की ओर से नकद दो हजार रुपये की आíथक सहायता के साथ राशन सामग्री भी प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 12:20 AM (IST)
नेत्रहीन दंपती को स्वइच्छा ने पहुंचाई मदद
नेत्रहीन दंपती को स्वइच्छा ने पहुंचाई मदद

संवाद सूत्र, संबलपुर : पिछले दो महीनों से जारी लॉकडाउन की वजह से कमली बाजार स्थित राजाबखरी इलाके के नेत्रहीन दंपती अक्रूर जानी और उसकी पत्नी को स्थानीय स्वेच्छासेवी संगठन स्वइच्छा की ओर से नकद दो हजार रुपये की आíथक सहायता के साथ राशन सामग्री भी प्रदान किया गया।

गुरुवार को संगठन के दिलीप पंडा, गीतारानी पंडा, आदि नंद, सुब्रत नाथ, अधिर नायक, ज्योतिरंजन महारणा, मानस सत्पथी, तन्मय मेहेर, राजकमल महांती, घनश्याम साहू, शत्रुघ्न राऊत, विकध त्रिपाठी, सत्य पाणिग्राही, रमा दीप और शांतनु आदि जानी दंपति से मुलाकात कर उनका हालचाल जानने के बाद नकद दो हजार रुपये समेत चावल, दाल, तेल, साबुन आदि राशन सामग्री प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी