जिले के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

देश के 71वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मंगलवार को संबलपुर में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 02:45 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 02:45 AM (IST)
जिले के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
जिले के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

देश के 71वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मंगलवार को संबलपुर में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के उर्जा, इस्पात व खदान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ओडिशा के साथ-साथ संबलपुर जिला के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसे लेकर कई योजना-परियोजना शुरू की गई हैं। इससे पूर्व नेलसन मंडेला चौक से जेल चौक के बीच आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के बाद मंत्री मल्लिक ने संयुक्त परेड की सलामी ली तथा देश के लिए अपना बलिदान देनेवाले महान स्वाधीनता सेनानी महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगत ¨सह, खुदीराम बोस, वीर सुरेंद्र साय, पार्वती गिरि, गोपबंधु दास, वीर बिरसा मुंडा, जमींदार माधो ¨सह, भागीरथी पटनायक एवं उनके परिवार के योगदान और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी विकास हुआ है। गुलामी की जंजीर से मुक्त भारत अब प्रगति की नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। ओडिशा में भी ऐसी प्रगति हो रही है। सरकार ओडिशा की प्रगति को नई दिशा देने में जुटी है। संबलपुर जिला इससे अछूता नहीं है। जिले में आइआइएम जैसे संस्थान आ चुके हैं। बुर्ला में प्लेनिटोरियम और साइंस पार्क का काम संपूर्ण हो चुका है। महानदी पर द्वितीय सेतु और संबलपुर में फ्लाईओवर, अइंठापाली में अत्याधुनिक बस टर्मिनल, रामसागर तालाब का जीर्णोद्धार, बुढ़ाराजा पहाड़ पर वॉच टावर का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर, जिलाधीश समर्थ वर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव अरोरा आदि अधिकारी मौजूद थे। इसे पूर्व विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं समेत परेड में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

chat bot
आपका साथी