बजरंगियों ने शोभायात्रा निकाल मनाया शौर्य दिवस

गीता जयंती के अवसर पर रविवार की शाम संबलपुर में बजरंग दल की ओर से शौर्य दिवस का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:18 AM (IST)
बजरंगियों ने शोभायात्रा निकाल मनाया शौर्य दिवस
बजरंगियों ने शोभायात्रा निकाल मनाया शौर्य दिवस

संवाद सूत्र, संबलपुर : गीता जयंती के अवसर पर रविवार की शाम नगर में बजरंग दल की ओर से शौर्य दिवस का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर दल के कार्यकर्ताओं ने गदा का प्रदर्शन किया और जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष के साथ शहर भ्रमण किया।

बजरंग दल के पश्चिम प्रांत संयोजक सुधीर बहिदार के नेतृत्व में आयोजित इस शौर्य दिवस पर ब्रुक्सहिल स्थित श्रीराम - हनुमान मंदिर में महाआरती की गयी और फिर गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। जो जिला स्कूल चौक, लक्ष्मी टाकिज चौक, गोलबाजार चौक का भ्रमण करते हुए शक्ति चौक स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर पहुंचकर शेष हुई। शोभायात्रा में बच्चों के साथ कई लोग भगवान श्रीराम, लक्षमण, मां सीता और हनुमान की वेशभूषा में सजधजकर शामिल हुए।

इस शोभायात्रा में विधायक जयनारायण मिश्र शामिल होकर गदा उठाकर अपने समर्थकों को खुश कर दिया। उनके अलावा, समीर रंजन बाबू, गिरीश पटेल, संजीव खंडेलवाल, आशीष बाबू, सेवती पटनायक, सौमित्र जती, कंचन लुहा, बजरंग दल के तपन पटनायक, वरुण कुमार, चिकू साहू, सुशांत जगदला, अमीष सोनी, विशाल कुंभार, शेखर स्वामी प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी