गुरला नोडल स्कूल में सुरभि शिशु महोत्सव

संबलपुर जिले के बामड़ा ब्लाक के गुरला नोडल स्कूल में शिशु महोत्सव Þसुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 11:01 PM (IST)
गुरला नोडल स्कूल में सुरभि शिशु महोत्सव
गुरला नोडल स्कूल में सुरभि शिशु महोत्सव

संवाद सूत्र, बामड़ा : संबलपुर जिले के बामड़ा ब्लाक के गुरला नोडल स्कूल में शिशु महोत्सव Þसुरभि-2018Þ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बामड़ा ब्लाक के 14 क्लस्टर से 281 विद्यार्थी शामिल हुए। गुरला स्थित कमला देवी प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित महोत्सव में मुख्य अतिथि ब्लाक अधिकारी नरेंद्र पटेल उपस्थित थे।

महोत्सव में विद्याíथयों ने नृत्य, गीत व नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान, विद्यालय सुरक्षा, हमारा विद्यालय योजना के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित लोगों ने सराहना की। सीनियर व जूनियर ग्रुप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में बाउंसलगा सरपंच रतनी छतरिया पूर्व सरपंच महाबीर खंडेलवाल, एबीईओ रमाकांत महानंदिया, किशोर अर्क,बसंत साहू शामिल थे। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र छतरिया के नेतृत्व में आयोजित महोत्सव का संचालन सीआरसीसी किशोर गोपाल ने किया। निर्णायक मंडली में अनंग देव, पंकज जयपूरिया, चंद्रजीत गोपाल शामिल थे। अंत में सीआरसीसी सुदीप्त पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी