संबलपुर महानगर निगम को मिला एक हजार डस्टबिन

संसू, संबलपुर : संबलपुर शहर को कचरे से मुक्त रखने और सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 05:58 PM (IST)
संबलपुर महानगर निगम को मिला एक हजार डस्टबिन
संबलपुर महानगर निगम को मिला एक हजार डस्टबिन

संसू, संबलपुर : संबलपुर शहर को कचरे से मुक्त रखने और सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की संबलपुर शाखा की ओर से संबलपुर महानगर निगम के एक हजार डस्टबिन प्रदान किया गया। इससे पहले भी अशोक जालान फाउंडेशन की ओर से तीन वर्ष पहले महानगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार डस्टबिन लगाया गया था।

रेमेड़ चौक निकटस्थ जालान इस्टेट परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संबलपुर विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही और जिलाधीश समर्थ वर्मा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और अशोक जालान फाउंडेशन की साझेदारी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व अशोक जालान फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर अशोक जालान ने महानगर निगम के आयुक्त विमलेंदू राय को एक हजार डस्टबिन प्रदान किया, जबकि विधायक डॉ. पाणिग्राही ने झंडा दिखाकर डस्टबिन से लदे वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में विधायक डॉ. पाणिग्राही और जिलाधीश वर्मा ने अशोक जालान फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की सराहना करते हुए समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी संबलपुर के हित व विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश सचिव विजय केड़िया, मंगतूराम अग्रवाल, सजन भूत, श्यामसुंदर अग्रवाल, प्रेम पंसारी, सुशीला फरमानीया, सुभाष डालमिया, डॉ. राजकुमार सांडिल्य, चंद्रकुमार सराफ, हजारीमाल ओझा, श्याम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नटवरलाल लोहिया, पराग अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मनोज गर्ग, रतन टिबडेवाल, राजू केडिया, राजू पोदार, शाखा अध्यक्ष ज्ञापन प्रकाश अग्रवाल, जसवीर ¨सह हुरा, मधुसूदन शर्मा, मनोरमा जालान, रुचि जालान, प्रफुल्ल होता, सुनील मसंद, वीणा बेदी , डॉ. सज्जन पंसारी, निरंजन अग्रवाल, मनीषा चौधरी एवं अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी