सूरजमल कॉलेज में नारी सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

रेंगाली स्थित सूरजमल कॉलेज में पुलिस के वी स्क्वाड रेंगाली पुलिस और कॉलेज के आत्मसुरक्षा प्रकोष्ठ की साझेदारी में नारी सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 AM (IST)
सूरजमल कॉलेज में नारी सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
सूरजमल कॉलेज में नारी सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

संवाद सूत्र, संबलपुर : नगर के सूरजमल कॉलेज, रेंगाली में पुलिस के वी स्क्वायड, रेंगाली पुलिस और कॉलेज के आत्मसुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नारी सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज की शताधिक छात्राओं ने शामिल होकर अन्य महिलाओं को सुरक्षित करने का संकल्प लिया।

कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक अरुण बेहरा ने विषय प्रवेश कराया। इसके बाद डीएसपी सुजाता पंडा समेत रेंगाली थाना के एएसआइ कैलाशचंद्र प्रधान, अध्यापक डॉ. नरेशचंद्र अग्रवाल, अध्यापिका लोपामुद्रा पटेल प्रमुख ने छात्राओं को देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिसा और अत्याचार के प्रति जागरूक करने समेत उनसे आत्मरक्षा के गुर अपनाने की सलाह दी। अंत में अध्यापिका लिली दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी