बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण शिविर चार जून से

बजरंग दल के पश्चिम ओडिशा प्रांत की तरफ से आगामी 4 जून से 11 जून तक सुंदरगढ़ में शौर्य प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:42 AM (IST)
बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण शिविर चार जून से
बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण शिविर चार जून से

संसू, संबलपुर : बजरंग दल के पश्चिम ओडिशा प्रांत की तरफ से आगामी 4 जून से 11 जून तक सुंदरगढ़ में शौर्य प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इससे पहले आगामी सप्ताह में दो दिवसीय परिचय शिविर लगाकर प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक रूप से 30 कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा। रविवार की शाम स्थानीय कुंभारपाड़ा स्थित कार्यालय में इसे लेकर वरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बजरंग दल के पश्चिम ओडिशा संयोजक सुधीर रंजन बोहिदार ने बतौर मुख्य अतिथि बताया कि 10 अगस्त को जिला बजरंग दल के 300 कार्यकर्ताओं के साथ जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर स्थित बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा भी की जाएगी। बैठक में संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत वार्डो के संयोजक, सह संयोजक समेत विशाल कुमार, आजाद हाती, टिकू साहू, बासू मुंडा, अंकित पटेल, निखिल परिडा, दीपक नायक, प्रकाश बारिक, प्रेम साहू, सुमित प्रधान, वरुण भाटी, तुलसी रेड्डी, रोहित मुंडा, आकाश बारिक, संजीव कुमार, आकाश बाग प्रमुख शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी