मजदूर की अस्वाभाविक मौत

पंडा इंफ्राटेक में मजदूर के रुप में कार्यरत गोविद माझी का शव मिलने के बाद संबद्ध धनुपाली पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:42 AM (IST)
मजदूर की अस्वाभाविक मौत
मजदूर की अस्वाभाविक मौत

संसू, संबलपुर : पंडा इंफ्राटेक में बतौर मजदूर कार्यरत गोविद माझी का शव मिलने के बाद धनुपाली पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है । मजदूर देवगढ जिला का बताया गया है। स्थानीय जिला स्कूल चौक के निकट इंफ्राटेक कार्यालय के धनंजय धल ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि इंफ्राटेक में मजदूर के रूप में कार्यरत गोविद माझी का शव कार्यालय के शौचालय के निकट पड़ा है। संभवत उसने जहर खाकर खुदकशी की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोविद के शव को जब्त किया और अपमृत्यु का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया और उनके आने के बाद शव उनके हवाले किया गया।

chat bot
आपका साथी